गोपनीयता नीति
हमारी वेबसाइट का संचालन करते समय हम जो भी जानकारी एकत्र करते हैं, उसकी गोपनीयता को बनाये रखना हमारा उत्तरदायित्व है। यह गोपनीयता नीति https://blogmantri.com/ (इसके बाद, “हम” “हमें” “हमारे”, को “https://blogmantri.com/” माना जायेगा) पर लागू होती है। हम अपने उपयोगकर्ताओं (“उपयोगकर्ता” यानी “हमारी वेबसाइट पर आने वाले सभी लोग” को माना जायेगा) की गोपनीयता का सम्मान करते हैं और उनके व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं जो हमें वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त होती है। हम वेबसाइट के माध्यम से कौन सी जानकारी एकत्र करेंगें या की जा सकती है इसका वर्णन इस गोपनीयता नीति में किया गया है। हम उस एकत्र की गई जानकारी का उपयोग कैसे करते हैं इस बारें में भी इस गोपनीयता निति में बताया गया है। यह गोपनीयता नीति केवल वेबसाइट माध्यम से एकत्र की गई जानकारी पर लागू होती है। हमारे द्वारा किसी अन्य स्रोतों से एकत्र जानकारी पर यह गोपनीयता निति नहीं लागू होती है। हमारी वेबसाइट पर आने वाले सभी उपयोगकर्ताओं के विषय में कुछ जानकारी एकत्र की जाती है। इन जानकारिओं में व्यक्तिगत और गैर-व्यक्तिगत दोनों तरह की जानकारियां शामिल है।
गैर-व्यक्तिगत पहचान जानकारी
हम अपने उपयोगकर्ताओं की गैर-व्यक्तिगत पहचान वाली उन्ही जानकारियों को एकत्र करते है जो वेब ब्राउज़र और सर्वर के माध्यम से उपलब्ध होती है जैसेकि ब्राउज़र प्रकार, उपयोगकर्ता की भाषा वरीयता, रेफरिंग साइट, वेबसाइट पर आने की तिथि और समय आदि। गैर-व्यक्तिगत पहचान वाली जानकारी को एकत्र करके हम उसका विश्लेषण करके ये जानने की कोशिश करते है की हमारे उपयोगकर्ता हमारी वेबसाइट का उपयोग कैसे करते है। जिससे हम अपनी वेबसाइट को उपयोगकर्तों के अनुरूप सुधार सकें। इस एकत्र की हुई जानकारी को हम एक विवरण या सन्देश के रूप में अपनी वेबसाइट पर जारी कर सकते है।
व्यक्तिगत पहचान की जानकारी
हम अपने उपयोगकर्ताओं की व्यक्तिगत जानकारी तभी एकत्र करते है जब वे स्वेछा से ऐसा करना चाहें। हमारी वेबसाइट पर जाने के लिए उपयोगकर्ता को पंजीकरण की जरुरत नहीं है। उपयोगकर्ता अपनी पहचान छुपाकर के भी हमारी वेबसाइट पर जा सकता है और उपलब्ध जानकारी को देख और पढ़ सकता है। पर यदि उपयोगकर्ता हमारी किसी अन्य सुविधाओं या संसाधनों को उपयोग करना चाहता है तो उसको हमारी वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करना पड़ सकता है। बगैर पंजीकरण के उपयोगकर्ता को वेबसाइट की कुछ गतिविधियों में भाग लेने से रोका जा सकता है। पंजीकरण के दौरान उपयोगकर्ता से उसका नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि माँगा जा सकता है। पंजीकरण के माध्यम से एकत्र की हुई उपयोगकर्ता की व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा की पूर्ण जिम्मेदारी हमारी होती है और इससे किसी से भी साझा नहीं किया जाता है।
वेब ब्राउज़र कुकीज़
हमारी वेबसाइट पर आने वाले उपयोगकर्ताओं के अनुभव को बढ़ने के लिए हम “कुकीज़” का उपयोग कर सकते है। उपयोगकर्ता का वेब ब्राउज़र रिकॉर्ड करने के उद्देश्य से या फिर उनके बारें में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कूकीज को उपयोगकर्ता के कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव में सुरक्षित करके रख सकता है। परन्तु यदि उपयोगकर्ता चाहे तो वो कूकीज को अस्वीकार कर सकतें है और अपने वेब ब्राउज़र को कूकीज के विषय में सचेत करने के लिए सेट कर सकता है। परन्तु आदि उपयोगकर्ता ऐसा करता है तो हो सकता है हमारी वेबसाइट के कुछ हिस्से ठीक से काम न करें।
आपकी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा
हम अपने उपयोगकर्ताओं के व्यक्तिगत जानकारी जैसाकि उनका नाम, पासवर्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लेनदेन की जानकारी आदि किसी से भी साझा नहीं करते है। हमारी वेबसाइट के द्वारा संग्रहित उपयोगकर्ताओं की जानकारी के अनधिकृत उपयोग, परिवर्तन, प्रकटीकरण या विनाश से बचाने के लिए उपयुक्त भंडारण और प्रसंस्करण प्रथाओं और सुरक्षा उपायों का प्रयोग करते है।
उपयोगकर्ताओं की व्यक्तिगत जानकारी को साझा करना
हम अपने वेबसाइट के उपयोगकर्ताओं की व्यक्तिगत पहचान के जानकारी किसी को नहीं बेचते, व्यापर या किराये पर देते है। हम अपने ऊपर उल्लिखित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए अपने व्यापार भागीदारों, विश्वसनीय सहयोगियों और विज्ञापनदाताओं के साथ उपयोगकर्ताओं के संबंध में गैर-व्यक्तिगत समग्र जनसांख्यिकीय जानकारी साझा कर सकते हैं।
विज्ञापन
हमारी वेबसाइट पर प्रदर्शित विज्ञापन उपयोगकर्ताओं को हमारे विज्ञापन भागीदारों द्वारा दिखाए जा सकते है। विज्ञापनदाता विज्ञापन प्रदर्शित करने के लिए कुकीज़ का उपयोग कर सकते है। कुकीज़ आपके कंप्यूटर को इस्तेमान करने वाले सभी लोगों के बारें में गैर-व्यक्तिगत जानकारिओं को संकलित करके विज्ञापन सर्वर को प्रेषित करती है। इस जानकारी का उपयोग करके विज्ञापनदाता आपकी रूचि के अनुरूप विज्ञापन प्रदर्शित कर सकता है। यह गोपनीयता निति किसी भी विज्ञापनदाता द्वारा कुकीज़ के उपयोग को कवर नहीं करती है।
टिप्पणियाँ
जब उपयोगकर्ता हमारी वेबसाइट पर टिप्पणियां छोड़ते है तो हम वह दिखाई गई जानकारी को एकत्र करते है। इसके साथ ही हम उपयोगकर्ता का आईपी एड्रेस और ब्राउज़र के विषय में भी जानकारी एकत्र करते है। इन जानकारियों का उपयोग हम स्पैम का पता लगाने में करते है। आपकी टिप्पणी के अनुमोदन के पश्चात आपकी टिप्पणी के संदर्भ में आपका पार्श्वचित्र जनता को दिखाई देता है।
गोपनीयता नीति में परिवर्तन
हमरे पास इस गोपनीयता निति को किसी भी समय और बिना किसी पूर्व सूचना के अद्यतन करने का विशेषाधिकार है। जब भी हम अपनी गोपनीयता निति में परिवर्तन करते है तो उसके अधिसूचना अद्यतन तिथि के साथ मुख्य पृष्ठ पर प्रदर्शित करेंगे। हम अपने उपयोगकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हैं कि वो नियमित तौर पर इस पृष्ठ को देखें जिससे की उन्हें गोपनीयता निति में होने वाले किसी भी परिवर्तन की जानकारी रहे और की हम कैसे उनकी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा में मदद कर रहे है। आप स्वीकार करते हैं और सहमत हैं कि समय-समय पर इस गोपनीयता नीति की समीक्षा करना और संशोधनों से अवगत होना आपकी ज़िम्मेदारी है।
इन शर्तों की आपकी स्वीकृति
हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप इस नीति को स्वीकृत करने का सन्देश देते है। यदि आप हमारी गोपनीयता निति से सहमत नहीं है को कृपया हमारी वेबसाइट का उपयोग न करें। इस नीति में परिवर्तनों की प्रविष्टि के बाद वेबसाइट का आपका निरंतर उपयोग उन परिवर्तनों में आपकी स्वीकृति माना जाएगा। हमारी वेबसाइट के उपयोग के दौरान आपकी गतिविधियों के आधार पर आपको अतिरिक्त नियम और शर्तों से सहमत होने की आवश्यकता हो सकती है।
हमसे संपर्क करना
यदि आपको हमारी गोपनीयता निति, हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध किसी लेख या जानकारी या फिर इस साइट के साथ आपके व्यवहार के सन्दर्भ में आपके कोई प्रश्न हों तो कृपया हमसे संपर्क करें।
https://blogmantri.com/contact/
Email: developers@blogmantri.com
Address: 68A/2 Chak Mundera, Allahabad, India
यह गोपनीयता निति अंतिम बार ०९ जून २०२१ को संसोधित किया गया था