हमने अपने पिछले लेख में आपको कुछ खतरनाक मोबाइल यूटिलिटी एप्स के बारें में बताया था। हम उम्मीद करते है कि आपको उससे उन एप्स की कार्यप्रणाली को समझने में सहायता मिली होगी। हमने अपनी उसी कोशिश को इस लेख में जारी रखा है। अब हम आपको कुछ बेहद ही लोकप्रिय किस्म के खतरनाक गेमिंग और डेटिंग एप्स के बारें में बताएँगे जिनसे आपको खतरा हो सकता है।
जिन श्रेणियों की आज हम चर्चा करेंगे वो सभी वर्गों में बहुत ही लोकप्रिय है। ये एप्स वैसे तो मैलवेयर और वायरस से मुख्त हो सकते है। परन्तु ये चोरी छिपे आपका व्यक्तिगत डाटा चुराते है। इनमे से कुछ एप्स आपकी फ़ोन में अतिरिक्त सुविधाएं देने का दावा करते है। कुछ आपको बैंकिंग या क्रिप्टोकोर्रेंसी में आपकी सहायता का दावा करते है। कुछ एप्स आपको रातो रात लखपति बनाने का दावा करते है। ऐसे दावा करने वाले एप्स बहुत ही खतरनाक होते है। आज ऐसे एप्स लाखों की संख्या में हैं, जिनकी हमें पहचान होनी चाहिए।
हाल के दिनों में गूगल प्ले स्टोर ने लगभग 7 लाख ऐसे एप्स को अपने प्लेटफार्म से हटाया है। भारत सरकार ने भी अपने नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 118 मोबाइल एप्स ब्लॉक किये है। इसके पहले भी भारत सरकार ऐसे निर्णय लेती आयी है। जून 2020 में 59 एप्स बैन किये थे। फिर नवंबर 2020 में 43 एप्स बैन किये गए। भारतीय सेना ने भी भारत सरकार के दावों का समर्थ किया है, और अपने जवानों को इन एप्स का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया है।
आइए अब हम आपको कुछ और खतरनाक एप्स की श्रेणियों के बारें में बताएं।
आपके एंड्राइड फ़ोन में खतरनाक डेटिंग एप्स
डेटिंग एप्स वो प्लेटफार्म है जहाँ आप नए डेटिंग पार्टनर बना सकते है। काफी हद तक ये सोशल मीडिया की तरह होते है। जहाँ आप अपनी प्रोफाइल बना सकते है और अपने रुचि अनुसार सुझावों से अपने साथी का चयन कर सकते है। युवा और वयस्क दोनों ही इस तरह के एप्स की तरफ आकर्षित होते है। कुछ एप्स मुफ्त सेवाएं देते है तो कुछ सब्सक्रिप्शन मांगते है।
लेकिन ज्यादातर एप्स नकली प्रोफाइल बनाके लोगों को अपने झांसे में फसाते है। इनका मकसद आपकी व्यक्तिगत जानकारी लेना होता है। जिनको आप प्रोफाइल बनने के चक्कर में स्वतः ही प्रदान कर देते है। इन जानकारियों को एप्स बनाने वाले बाद में तृतीय-पक्ष विज्ञापनदाता को बेंच देते है। ये एप्स आपसे सब्सक्रिप्शन के नाम पर पैसे की उगाही का काम भी करते है। अच्छे डेटिंग पार्टनर पाने के लिए आप इनको पैसे दे देते है और बदले में आपको धोखा मिलता है। इस तरह दोनों ही मामलों में ऐसे एप्स खतरनाक है।
उदहारण के लिए WeChat, We Meet, WeDate-Dating App, VooV Meeting, Date in Asia – Dating & Chat For Asian Singles आदि कुछ भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित खतरनाक डेटिंग एप्स है।
खतरनाक गेमिंग एप्स जो आपके डाटा के साथ खेल रहे है
अपने स्मार्टफोन पर गेम खेलना, समय काटने का सबसे अच्छा तरीका है। एंड्राइड के लिए आज गेमिंग के लाखों ऐप मौजूद है। इसमें कोई शक नहीं की गेम खेलने से आपका समय कटता है बल्कि आपको मानसिक शांति भी मिलती है। लेकिन मोबाइल गेम्स के अपने अलग ही खतरे है।
इन गेमिंग एप्स को खेलने के लिए इन्हे बहुत सी अनुमतियाँ देनी पड़ती है जिनमें ब्लूटूथ, GPS, लोकेशन, कालिंग, कैमरा आदि शामिल है। इतनी अनुमतियाँ मिलने के बाद दुर्भावनापूर्ण ये खतरनाक गेमिंग एप्स आसानी से आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुरा सकते है। इसीलिए मोबाइल गेम्स बहुत सोच समझ करके डाउनलोड करना चाहिए।
उदहारण के लिए Mafia City Yotta Games, Onmyoji NetEase Games, Arena of Valor, Bike Racing, Rangers Of Oblivion आदि कुछ सरकार द्वारा प्रतिबंधित खतरनाक गेमिंग एप्स है।
एंड्राइड फ़ोन के लिए VPN एप्स
सार्वजनिक नेटवर्क इस्तेमाल करने के लिए हम VPN का इस्तेमाल करते है। जिससे हमारी व्यक्तिगत जानकारी छुपी रह सके। एंड्राइड पर बहुत से प्रमाणित VPN एप्स मौजूद है। परन्तु फिर भी बहुत से VPN एप्स ऐसे है जो आपकी व्यक्तिगत जानकारी जिनमे क्रेडिट कार्ड विवरण, व्यक्तिगत चैट, फोटो आदि चुराते पाया गया है। इसीलिए हमेशा किसी लोकप्रिय VPN ऐप का ही प्रयोग करें।
उदहारण के लिए SuperVPN, CleaniT आदि एप्स को डाटा चोरी करते हुए पाया गया है।
एंड्राइड के लिए दस्तावेज़ स्कैनर एप्स
दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी बनाने का सबसे आसान तरीका है, उसको किसी ऐप से स्कैन कर लेना। लेकिन क्या आप जानते है की ऐसा करके आप सीधा अपने दस्तावेज़ हैकर्स के हाथों में पंहुचा रहे है। गलत धारणा के साथ बनाया गया ऐप आसानी से ये काम कर सकता है। इसके अलावा इन एप्स के पास आपके गैलरी की भी अनुमति प्राप्त होती है। जिसका उपयोग करके ये आसानी से आपके व्यक्तिगत तस्वीरें बहार भेज सकती है। जिसके जरिये आप ब्लैकमेलिंग का शिकार हो सकते है।
उदहारण के लिए CamOCR, CamCard Business, Cam Scanner, CamCard – BCR (Western) आदि कुछ खतरनाक स्पाइवेयर युक्त प्रतिबंधित एप्स है।
एंड्राइड के लिए ब्यूटी कैमरा एप्स
आज मोबाइल फोन ने पारंपरिक कैमरों की जगह ले ली है। सेल्फी के क्रेज़ की वजह से मोबाइल कमरों का उपयोग ज्यादा बढ़ा है। प्रमाणित कैमरा एप्स के साथ मोबाइल कैमरा उपयोग करने में कोई हानि नहीं है। लेकिन बाजार में ऐसे कई ऐप्लिकेशंस हैं जो बुनियादी कैमरा फंक्शन के साथ ब्यूटिफिकेशन विशेषता प्रदान करते है। जिनके इस्तेमाल से तस्वीर लेने के बाद आप उन तस्वीरों को तरह तरह के संशोधित करके और आकर्षक बना सकते है।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गैर प्रमाणित कैमरा एप्स से आपको नुकसान पहुंच सकता है। अविश्वसनीय एप्स आपकी तस्वीरों को गलत हाथों में पंहुचा सकते है। क्यूंकि ऐसे एप्स के जरिये लिए गए चित्र आपके फ़ोन के अलावा उस ऐप के मूल सर्वर पर भी सुरक्षित हो सकते है। जहाँ से उस ऐप को बनाने वाले आसानी से प्राप्त कर सकते है, और उसका गलत इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा ऐसे ऐप आपकी जानकारी के बिना भी तस्वीरें खींच करके भेज सकते है।
उदहारण के लिए HD Camera Pro & Selfie Camera, Sweet Selfie, Wonder Camera, Photo Wonder, HD Camera – Beauty Cam with Filters & Panorama, Z Camera – Photo Editor, Beauty Selfie, Collage आदि कुछ भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित एप्स है।
निष्कर्ष
तो आपने देखा किस तरह मैलवेयर से मुक्त होने के बाद भी एप्स आपकी जासूसी कर सकते है। खतरनाक एप्स को पहचानने के साथ ही आपको इस तरह के एप्स को तुरंत अपने फ़ोन से हटा देना चाहिए। अगर आप किसी ऐसे एप्स को उपयोग करना चाहते है तो, विश्वसनीय श्रोतों और डेवलपर के ही एप्स उपयोग करें। हालाँकि ये कहना की ऐसे एप्स पूरी तरह से सुरक्षित है, शायद जल्दबाजी होगी। क्यूंकि समय समय पर हमने देखा है कि विश्वसनीय श्रोतों के एप्स में भी स्पाइवेयर पाए गए है।
जिसका ताजा उदहारण आप भारत सरकार द्वारा बैन किए गए एप्स के जरिये समझ सकते है। चीन की विश्वसनीय कंपनियों द्वारा बनाये गए एप्स में स्पाइवेयर पाए गए। इसके साथ ही गूगल ने भी अब तक लाखों एप्स को प्रतिबंधित कर दिया है। परन्तु ये सभी एप्स अन्य श्रोतों से आपको लुभाने की कोशिश करते रहते है। इसीलिए किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके बारें में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें। जैसाकि हमेशा से कहा जाता है सुरक्षा से सावधानी भली। तो अगर आप सावधान रहेंगे तभी आप सुरक्षित रह पाएंगे।
अगर आप इस विषय में कोई जानकारी साझा करना चाहते है तो टिपण्णी अनुभाग में लिख सकते है।